गुजरात के जामनगर से बीजेपी सांसद पूनमबेन पूनम माडम समेत तीन लोग सोमवार (16 मई) सुबह 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। तीनों को चोटें लगी हैं और अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जामनगर में अतिक्रमण हटाने के लिए पूनम लोगों से बातचीत करने पहुंची थीं। स्थानीय लोग अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे और दो दिन का वक्त देने की मांग रहे थे। इसी सिलसिले में पूनम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अफसरों और लोगों से बात कर रही थीं। पूनम उस वक्त नाले के स्लैब पर खड़ी थीं, जो कि अचानक धंस गया और वह नीचे जा गिरीं। पूनम के सिर और पैर में चोट आई हैं।
गुजरात बीजेपी के प्रमुख विजय रूपाणी ने बताया कि पूनम अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान पहुंची थीं। नाला 10 फीट गहरा होने की वजह से उन्हें चोट आई हैं। जामनगर की महापौर प्रतिभा कनखारा ने बताया कि वह फिलहाल बोल नहीं पा रही हैं।
WATCH: Moment when Jamnagar BJP MP Poonamben Madam fell into a drain in Jalla Ram Nagar in Gujarat, rushed to hosphttps://t.co/qrI8jVosox
— ANI (@ANI_news) May 16, 2016
Jamnagar BJP MP Poonamben Madam rushed to nearby hospital after she fell into a drain in Jalla Ram Nagar in Gujarat pic.twitter.com/04agRPWzA3
— ANI (@ANI_news) May 16, 2016