यूपी के सीतापुर जिले में एक ऐसी घटना हुई की सब देखते ही रह गए। दरअसल एक बंदर ने पेड़ पर चढ़ नोटों की बारिश ही कर दी। रजिस्ट्री ऑफिस के पास हुई इस घटना को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग बस देखते रहे और बंदर 500-500 के नोटों की बारिश करता गया। हालांकि पेड़ से नीचे गिरे नोटों को लोगों ने उठाया और जिस व्यक्ति के थे उस को सौंप दिए।
दरअसल जब एक आदमी रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन रजिस्टर करा निकला तो उसके हाथ में नोटों की गड्डियां थीं। जिसे बंदर ने छीन लिया और पेड़ पर चढ़ गया और नोटों की बारिश करने लगा। घटना के दौरान कई लोगों ने बंदर की वीडियो भी बना ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
व्यक्ति ने अपने बेटे के इलाज के लिए जमीन बेचने थी और रजिस्ट्री से हाथ में पैसे लेकर निकल रहा था। तभी बंदर ने झपटमारी की। पीड़ित ने बताया कि उसे जमीन रजिस्ट्री के बाद एक लाख रुपये मिले थे जो कि बंदर ने छीन लिए। बुजुर्ग जब तक पैसो को जेब में रखते तब तक बंदर ने नोट की गड्डी उठाई और पेड़ पर चढ़ गया और नोट बरसाने लगा।
उत्तरप्रदेश के सीतापुर में पेड़ से अचानक बरसते नोट देख हुआ हर कोई हैरान…
रजिस्ट्री कराने आई महिला के 1 लाख रुपये लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ा, 13 हज़ार रुपये के फाड़े नोट.#UttarPradesh #Sitapur
— محمد أشهد -Ashhad (@IamAshhad_) December 23, 2020
बाद में लोग मदद के लिए आगे आए और जमीन पर गिरे नोट इकट्ठा कर बुजुर्ग को दे दिए। मौके पर लोगों ने लाठी से बंदर को डराया तब जाकर उसने नोटों की गड्डी को गिराया। पीड़ित ने बताया कि बंदर ने करीब 7 हजार के नोट फाड़ दिए।