राजस्थान के अलवर से एक 82 वर्षीय लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला को पीटने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि महिला को पीटने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि उसी का बेटा है। महिला की मौत के बाद वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। बुजुर्ग महिला 6 महीने से लकवाग्रस्त थी। समाचार चैनल आजतक की एक और शाखा न्यूज तक ने इस दिल दहला देने वाले वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। आरोपी पेशे से शिक्षक बताया जा रहा है और उसके भतीजे ने इस वीडियो मोबाइल से शूट किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 50 वर्षीय जोगेंद्र चौरधी वीडियो में मां को पीटता हुआ दिखाई देता है। वीडियो महिला की मौत से नौ दिन पहले 18 जनवरी को शूट किया गया था।

https://twitter.com/newstakofficial/status/959340041142124544

परिवार वालों और गांव वालों के मुताबिक महिला की मौत 27 जनवरी को हो गई थी। पुलिस ने शक जताया है कि आरोपी पिछले कई दिनों से अपनी मां को प्रताड़ित कर रहा होगा। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी जिस कदर लकवाग्रस्त मां को पीटता दिखता है, वह एकदम विचलित कर देने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी का भतीजा उसके चाचा की करतूत को उजागर करना चाहता था, इसलिए उसने वीडियो बना लिया।

वीडियो में बुजुर्ग महिला एक दम असहाय लग रही है, लकवाग्रस्त होने के कारण उसके हाथ-पैर चलते नहीं दिखाई देते हैं। आरोपी महिला को कभी थप्पड़ मारता दिखता है तो कभी उसे झकझोकते हुए दिखाई देता है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों रायपुर से सामने आया था। दो लोग ने अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को एक फ्लैट में बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे। तीन दिनों तक भूख-प्यास से छटपटाती महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाजें जब पड़ोसियों ने सुनी तब बात उजागर हो पाई थी। पिछले दिनों राजकोट में भी एक शख्स ने अपनी बीमार मां से छुटकारा पाने के लिए उसे छत से नीचे धकेल दिया था और महिला की मौत हो गई थी।