हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने शुक्रवार (15 जून) को एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान शहीद औरंगजेब दिख रहे हैं। आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या करने से पहले उन्हें टॉर्चर किया। इस वीडियो में आतंकियों की ये करतूत साफ दिखाई दे रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के गुस्सू के जंगलों में फिल्माया गया लगता है। इस वीडियो में आतंकी कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि उन्होंने अक्टूबर 2017 में मारे गये वसीम शाह नाम के आतंकी की मौत का बदला लेने के लिए उन्होंने औरंगजेब को किडनैप किया है। आतंकी उर्दू और हिन्दी में जवान औरंगजेब से बात कर रहे हैं। बता दें कि औरंगजेब पूंछ जिले के उस इलाके से ताल्लुक रखते थे जहां लोग आसानी से हिन्दी में बात कर सकते हैं। इस वीडियो में आतंकी औरंगजेब से उसकी पोस्ट, पोस्टिंग का समय, उसके सुपरवाइजिंग ऑफिसर का नाम जैसी जानकारियां पूछ रहे हैं।

वीडियो में हुई आतंकियों और शहीद औरंगजेब के बीच बातचीत:

आतंकी- नाम क्या है तेरा?
जवान- औरंगजेब।
आतंकी- बाप का नाम क्या है?
जवान- मोहम्मद हनीफ।
आतंकी- किधर रहते हो?
जवान- पुंछ रहता हूं।
आतंकी- ड्यूटी किधर है?
जवान- शादीमार्ग कैंप, पुलवामा।
आतंकी- किसके साथ, शुक्ला के साथ घूमता है तू?
जवान- हां, मेजर शुक्ला के साथ।
आतंकी- क्या ड्यूटी है तेरी?
जवान- सिपाही, रायफलमैन जो पोस्ट पर ड्यूटी देता है।
आतंकी- शुक्ला का गार्ड भी तू ही है?
जवान- हां।
आतंकी- उसके साथ सेना में तू ही जाता है?
जवान- हां।
आतंकी- मोहम्मद भाई (किसी आतंकी का नाम) के एनकाउंटर में तू ही था?
जवान- कौन वसीम? (पूछते हुए)
आतंकी- हां, मोहम्मद वसीम, तलहा।
जवान- हां, मैं ही था।
इसके बाद वीडियो में एक कट है। फिर आगे वीडियो चलता है।
आतंकी- तो तलहा लोगों का एनकाउंटर तूने किया है?
जवान- हां।
आतंकी- उनकी लाश को तूने ही बिगाड़ा था, जिस्म को?
जवान- नहीं।
आतंकी- तो किसने किया?
जवान- मेरे हाथ में लग गई थी इसलिए मैं वहां नहीं गया था।
आतंकी- क्या हो गया था।
जवान- मेरे हाथ का अंगूठा टूट गया था।
आतंकी- उनकी लाश को खराब किसने किया?
जवान- वो फायरिंग में हुआ था।
आतंकी- वो फायरिंग का तो नहीं लग रहा था।
जवान- नहीं, वो फायरिंग में ही हुआ है। वो फायर से ही हुआ है।

करीब एक मिनट के इस वीडियो में औरंगजेब आतंकी के सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं। उन्हें देखकर लगता है कि अपहरण के बाद उनसे मारपीट की गई है। वीडियो में जिन मेजर शुक्ला की बात की गई है, उनकी टीम जनवरी से अब तक सद्दाम पेंढ़र, समीर टाइगर समेत 29 आतंकियों का एनकाउंटर कर चुकी है। औरंगजेब मेजर शुक्ला के पर्सनल गार्ड थे। ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।