केंद्र सरकार की ओर से रमजान के पवित्र महीने में एकतरफा सीजफायर के बावजूद जम्मू-कश्मीर में हिेंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। घाटी में पत्थरबाजों द्वारा सुरक्षाबलों के वाहनों पर हमला करने का एक और वीडियो फुटेज सामने आया है। स्थानीय लोग सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को मार गिराने से आक्रोशित थे। दरअसल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घाटी के तंगधार सेक्टर में 27 मई को मुठभेड़ हुई थी। भारतीय जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए एक आतंकियों में एक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा का निवासी था। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबालों की गाड़ियां गुजर रही थीं, जब पत्थरबाजों ने हमले करना शुरू कर दिया था। पत्थरबाजों में अधिकांश युवा शामिल थे। समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ की ओर से जारी वीडियो फुटेज में दर्जनों की संख्या में युवा सुरक्षाबालों के वाहनों पर पत्थर बरसा रहे हैं। दो युवकों ने डंडों से जीप पर दे मारा और भाग गया। पत्थरबाजी में कुछ बच्चे भी शामिल थे।
#WATCH: Locals pelt stones on vehicles of security forces after five terrorists were gunned down by them in Tangdhar sector on May 27. One of the terrorists killed, belonged to Pulwama. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/G9gMthsgLA
— ANI (@ANI) June 4, 2018
पिछले कई महीनों से घाटी में पत्थरबाजी घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। कई मौकों पर तो सुरक्षाबलों के खिलाफ स्कूल-कॉलेजों के छात्रों ने भी पत्थरबाजी में हिस्सा लिया। घाटी में माहौल को पटरी पर लाने की कोशिशों के तहत केंद्र ने रमजान के मौके पर संयम बरतने की घोषणा की थी। हालांकि, घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों और अलगाववादियों के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैश-ए मोहम्मद के कुछ आतंकी घाटी में घुस आए हैं। इन आतंकियों का मकसद केंद्र की पहल को नाकाम बनाना है। बता दें कि 2 जून को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में हिंसक भीड़ ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन को घेर कर उस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया था। उग्र भीड़ ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालने की भी कोशिश की थी। जान बचाने के लिए चालक ने गाड़ी भगानी शुरू कर दी थी। इसमें तीन प्रदर्शनकारी गाड़ी के नीचे आ गए थे। बाद में एक घायल की मौत हो गई थी। वहीं, 2 जून को ही सुरक्षाबलों के गश्ती वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इसका भी वीडियो फुटेज सामने आया है।