कांग्रेस के नेता सुबोध सावजी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राम कदम की जीभ काट कर लाने वाले वह पांच लाख रुपए देंगे। गुरुवार को उन्होंने एएनआई से इस बारे में बात की। वह बोले, “मुंबई के रहने वाले, इन्होंने जो बयान दिया है- ‘लड़कियां और बेटियां भगाकर लाओ, मैं (विधायक) शादी कराने में मदद करूंगा।’ इस बयान की मैं निंदा करता हूं। विधायक होने के बाद राम कदम को ऐसा शर्मनाक बयान देना शोभा नहीं देता। मैं महाराष्ट्र की जनता के लिए ऐलान करता हूं कि जिस जुबान से कदम ने यह बयान दिया, उसे जो काट कर लाएगा। मैं उसे पांच लाख रुपए बख्शीश दूंगा।”
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी बीजेपी विधायक के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने युवाओं को लड़कियां भगाकर लाने में मदद करने का खुला ऑफर दिया था। सोमवार को दही हांडी के एक कार्यक्रम के दौरान कदम ने युवाओं से कहा था, “आपको जो भी काम हो मुझसे, प्लीज कॉल कर लेना। अगर आप कॉल करके ये कहते हैं कि सर मैंने एक लड़की को प्रपोज किया है, लेकिन वह मना कर रही है। मेरी मदद कीजिए…मैं आपकी 100 फीसदी मदद करूंगा। आपको सबसे पहले अपने माता-पिता को मेरे सामने लाना होगा। अगर वे लोग उस लड़की को पसंद करते हैं तो मैं उसको अगवा करूंगा और उससे तुम्हारी शादी करवा दूंगा। अब मेरा नंबर लो।”
देखें, वीडियो में कांग्रेसी नेता क्या बोले-
#WATCH: Former Maharashtra minister and Congress leader Subodh Savji says ‘I am announcing a Rs 5-lakh reward for anyone who chops off BJP MLA Ram Kadam’s tongue. I strongly condemn him saying girls should be abducted.' (06.09.18) pic.twitter.com/Y3h8AR7Vd1
— ANI (@ANI) September 7, 2018
कदम इस विवादित बयान को लेकर चारों तरफ से घिर गए। बीजेपी ने मामला गरमाते देख विधायक पर एक टीवी चैनल में बतौर प्रवक्ता जाने पर रोक लगा दी, जबकि राज्य महिला आयोग ने भी विधायक को गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने पर नोटिस भेजा। जवाब देने के लिए उन्हें आठ दिन का वक्त दिया गया है। वहीं, बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने घाटकोपर के पास विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सुनें क्या कहा था बीजेपी विधायक राम कदम ने–
भाजप आमदार काय म्हणतायत ऐका..
मुलगी पळविण्या साठी मदत करतील म्हणे..
कसे सुरक्षित राहणार आपल्या बहिणी ? #म #मराठी pic.twitter.com/DByffaHSVB
— Nihal Kirnalli (@NihalKirnalli) September 4, 2018
हालांकि, गुरुवार (छह सितंबर) को बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया पर अपने बयान के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा, “विवाद को जन्म देने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जिसके कारण कई माताओं-बहनों की भावनाएं आहत हुईं। मैं बार-बार उसके लिए माफी मांगता हूं।”