उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने गोमांस ले जाने के शक पर पुलिस थाने के भीतर जमकर बवाल काटा। उन्होंने उस दौरान न केवल पुलिस को धमकाया, बल्कि साफ कहा कि आप हालात नहीं संभालेंगे, तो जनता खुद-ब-खुद न्याय करने लगेगी। भारती ने उस दौरान थाने में पुलिस अधिकारियों के सामने बैठे शख्स से बातचीत के दौरान कहा- जो गंदी नजर से देखे, उसे पकड़ कर मारो। उसका सिर मत फोड़ो, बल्कि उसे पकड़कर तोड़ दो।

दरअसल, जिले में रेलवे क्रॉसिंग के पास गोमांस ले जाने के शक पर हिंदू संगठन के लोगों ने एक वाहन को पकड़ा था। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी कि लोग गोमांस ले जा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई न की। पूर्व मेयर इसी मसले पर कुछ समर्थकों संग थाने में शिकायत करने आई थीं। उन्होंने पुलिस को चेताते हुए कहा कि अगर मांस को वहां से लाना-ले-जाना नहीं बंद किया गया, तब लोग खुद-ब-खुद न्याय कर लेंगे।

भारती यह बोलीं, “यह समाजवादी पार्टी (सपा) का शासन नहीं है, बल्कि बीजेपी की सरकार है। हम ऐसी चीजें कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस या तो रोक लगाएं, अन्यथा जनता अपने आप न्याय कर लेगी।” पूर्व मेयर ने यह भी दावा किया मीट ले जाने वाले वाहन में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति मौके से भाग निकला था।

उधर, अलीगढ़ सीओ सिटी विशाल पांडे ने बताया, “जांच में वह गोमांस नहीं निकला। आरोप पूरी तरह से निराधार है। हमने लोगों को भी दिखाया गया था। उन लोगों ने हर कागजात दिखाया, पर रोड का सही चयन नहीं किया। बातचीत कर ली गई है। वे आगे से उस रोड से सामान नहीं लाएंगे।”