उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां सोमवार सुबह (29 अप्रैल) वाहन चेकिंग की जा रही थी। उस दौरान सिपाही ने एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया। पहले स्कूटी वाला नहीं रुका। ऐसे में पुलिस ने घुड़की दी। इसके बाद स्कूटी सवार जैसे ही रुका, सिपाही ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने लगे, जिसे देखकर दरोगा ने मामले में बीच-बचाव किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह है मामलाः सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि एक दरोगा और कुछ सिपाही वाहन चेकिंग कर रहे हैं। उस दौरान ग्रे कलर की स्कूटी सवार युवक वहां से गुजरा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक तुरंत नहीं रुका। हालांकि, पुलिस के तेवर देखते हुए उसने स्कूटी रोकी तो दरोगा के साथ मौजूद सिपाही ने युवक को चांटा रसीद कर दिया।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रिकॉर्डिंग होते देख रोकाः मौके पर मौजूद कुछ लोग इस घटना का वीडियो बनाने लगे। दरोगा ने वीडियो रिकॉर्डिंग होते देखा तो सिपाही को रोक दिया। इस संबंध में एसओ चौक पर अमित मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पुलिस वाले किसी स्कूटी सवार को थाने लेकर नहीं आए। हो सकता है चेकिंग कर रही फोर्स फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम हो। इस संबंध में अगर किसी ने शिकायत की तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामलेः बता दें कि वाराणसी जिले के ही फूलपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी सरकारी जीप सड़क किनारे खड़ी करके सब्जी विक्रेता को पीटते हुए दिखे थे। इस मामले को लेकर काफी शोर मचा था, हालांकि यह मामला अब ठंडे बस्ते में चला गया है।
