बिहार में गिरती कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है और राज्य के डीजीपी इस संबंध में मीडिया के सवालों से कन्नी काटते चल रहे हैं। डीजीपी राज्य में गिरती कानून-व्यवस्था से जुड़े एक सवाल को टालते हुए निकल गए। सवाल से मुंह मोड़ रहे यहां के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जब रिपोर्टर ने उनसे कानून व्यवस्था से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए अपने पास से पहले रिपोर्टर का माइक हटाया और फिर अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए।
हालांकि इस वीडियो के अलावा डीजीपी का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वो एक रिपोर्टर के द्वारा लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। इस दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही रिपोर्टर ने डीजीपी से सवाल पूछा उन्होंने रिपोर्टर को नसीहत देते हुए कहा कि ‘या तो आप नई-नई पत्रकारिता सीख रहे हैं या फिर आपको सवाल पूछने का सलीका नहीं है…कौन आदमी यह दावा कर सकता है कि आज के बाद जीवन में अपराध नहीं होगा…यह तो चूहे-बिल्ली की खेल की तरह होगा…अपराध होता है अपराध होगा…पुलिस का काम है उसको रोकना…नहीं रोक सके तो उसके डिटेक्ट करना…यह कोई ठप्पा देने वाला है क्या कि आज से अपराध बंद…भगवान भी।
जब आज 15 साल, 16 साल और 18 साल के बच्चे दारू पी रहे हैं…स्मैक खा रहे हैं..हेरोईन खा रहे हैं…नशा की उनकी प्रवृति हो गई है…अपराध रोकना केवल पुलिस का काम नहीं है…जब तक जनता नहीं जागेगी और अपराधियों के खिलाफ एक माहौल नहीं बनेगा। अपराधी को माला पहनाते हो, जाति और धर्म के नाम पर अपराधी का समर्थन करते हो। उसे हीरो पहनाते हो और अपराध रोकने की बात करते हो। अपराध की संस्कृति के खिलाफ सारे लोगों को जगना होगा तभी समाज से अपराध पूरी तरह से खत्म होगा।’
#WATCH Bihar DGP Gupteshwar Pandey evades question on law and order situation in the state. #Patna pic.twitter.com/Gy9VuQbmOP
— ANI (@ANI) December 9, 2019
Bihar DGP Gupteshwar Pandey scolding a Journo.
Pandey ji is knwn for his outspoken nature, a friendly but strict cop who doesn’t hesitate to visit remotest Police station @ 3am. Listen him on why Police alone can’t change things & society has to change toopic.twitter.com/QTPe2DkPWu— Mihir Jha (@MihirkJha) December 7, 2019
यहां आपको बता दें कि हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश और उन्हें आग में झोंकने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यहां कानून-व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले बिहार के बक्सर और समस्तीपुर जिले सभी 2 महिलाओं के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या की खबरें सामने आई थीं। हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बिहार में हर दिन एक बच्चे को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया जा जाता है।