उत्तर प्रदेश के बागपत में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के माइक्रोलाइट विमान को गांव वाले शनिवार को कंधों पर लादकर ले जाते दिखे। घटना के दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई क्लिप में लोग विमान को सीधा कर लेकर जा रहे हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को यहां आईएएफ का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। उड़ान के दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद विमान खेत में क्रैश हुआ था। विमान के दोनों पायलट पैराशूट के जरिए विमान से सही सलामत निकल गए थे। मामले में भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए थे।
https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1048192604226158592
बागपत जिले में जिस जगह हादसा हुआ वह मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर है। ऐसे में एयरफोर्स के ट्रक तक विमान को ले जाने में मदद के लिए युवा आगे आए। युवाओं ने कंधों पर उठाकर विमान को पहले सीधा किया और फिर उसके पहियों के सहारे खींचते हुए मुख्य मार्ग पर लाए। इस बीच लोगो ने नारे भी लगाए।
विमान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस का था। चांदीनगर एयरफोर्स से विमान ने उड़ान भरी थी। घटना के वक्त सवार पायलट पैराशूट की मदद से सही सलामत हैं।