Munawar Faruqui Show: स्टैंपडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया कि 28 अगस्त को होने जा रहे मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द् किया जाए वरना वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। इस पत्र में वीएचपी ने एक गलती कर दी है, इसमें पत्र लिखने की तारीख 4 दिन बाद की डली है।
जिस दिन चिट्ठी भेजी गई उस दिन तारीख 25 अगस्त है, जबकि चिट्ठी में भेजने की तारीख 29 अगस्त, 2022 लिखी है। मतलब 4 दिन बाद की तारीख पड़ी है, जो शो के भी एक दिन बाद की है।
वीएचपी ने पुलिस आयुक्त के नाम यह चिट्ठी लिखी है और मुनव्वर फारूकी का शो रद्द करने की मांग की है। पत्र में फारूकी पर आरोप लगाया कि वह हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है, जिसके कारण अभी हाल ही में भाग्य नगर में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था। फारूकी का यह शो दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।
पत्र में कहा गया, “मेरा आपसे निवेदन है कि इस शो को तुरंत रद्द करें, वरना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।” इसमें आगे शो को तुरंत रोकने और उचित कार्रवाई करके उसकी जानकारी भी वीएचपी के साथ साझा करने का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों भी मुनव्वर फारूकी हैदराबाद में अपने एक शो को लेकर चर्चाओं में थे। एक क्षेत्रीय नेता ने फारूकी पर कॉमेडी के जरिए हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शो आयोजित करने पर धमकी दी थी। हालांकि, कड़ी सुरक्षा में फारूकी का यह शो तो हुआ, लेकिन शो के एक हफ्ते बाद ही उनके दो शो रद्द हो गए।
मुनव्वर फारूकी का विवादों से गहरा नाता रहा है। साल 2020 में यूट्यूब पर अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चाओं में थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने वीडियो में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी। हालांकि, बाद में मुनव्वर ने माफी मांगी थी। इसके बाद फारूकी एक रिएलिटी शो लॉकअप का हिस्सा रहे और शो जीते भी थे।