आज (शनिवार) वायुसेना ने सबसे बड़े युद्धाभ्यास ‘वायु शक्ति 2019’ में पाकिस्तान सीमा के पास पोखराण रेंज पर शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे। बता दें कि वायु शक्ति में करीब 2 घंटे तक 137 वायुसेना विमान और हेलीकॉप्टर्स रियल टाइम टारगेट ध्वस्त करते नजर आए। बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है।

वायु शक्ति 2019 का आयोजन: जैसलमेर की चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2019 का आयोजन हुआ। इसमें करीब 2 घंटे तक 2 घंटे तक 137 वायुसेना विमान और हेलीकॉप्टर्स रियल टाइम टारगेट ध्वस्त करते नजर आए। इस युद्धाभ्यास में आकाश व अस्त्र मिसाइलों के साथ जीपीएस व लेजर गाइडेड बम, रॉकेट लॉन्चर और हेलिकॉप्टर्स गनों का इस्तेमाल हुआ।

मजबूत है एयर डिफेंस: युद्धाभ्यास में मिग 21, बाइसन, मिग 27, मिग 29, मिराज 2000, सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर जैसे करीब 91 लड़ाकू विमान टारगेट पर लाइव हमला करते नजर आए। इन हमलों के लिए रॉकेट लॉन्चर, कैनन, लेजर गाइडेड बम के साथ ही मिसाइलों का प्रयोग हुआ।

गरुड़ कमांडो टीम भी रही शामिल: वायु शक्ति 2019 में 25 लड़ाकू हेलीकॉप्टर जिसमें एमआई 17, एमआई 35 और रुद्र शामिल रहे। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन 32, हरक्यूलिस सी 130, ग्लोबमास्टर सी 17 भी शामिल रहे। वायुसेना की नेत्र प्रणाली, एवाक्स और यूएवी सहित गरुण कमांडो टीम ने भी अपना दमखम दिखाया।

तेजस का भी देखने को मिला प्रदर्शन: वायु शक्ति 2019 में भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस का भी प्रदर्शन देखने को मिला। युद्धाभ्यास में मॉक रडार साइट, यार्ड, आतंकवादी कैंप, रन वे, ब्लास्ट पेन जैसी साइट भी बनाई गई।