उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वह काशी दर्शन के बाद बनारस से जौनपुर जा रहे थे। यह सड़क हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में उस वक्त हुआ जब सुबह 4.30 बजे तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की टक्कर ट्रक से हो गई। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

यूपी के सीएम योगी जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

हादसे के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सिर्फ 3 साल की एक बच्ची ही बची है। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों की टक्कर से आस-पास के लोग सहम गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। ऐसा बताया जा रहा है कि मौके पर सभी ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मृतकों के घर वालों को सूचना दी है।