वैलन्टाइन डे के दिन नोएडा पुलिस खास अलर्ट नजर आई। इस दिन पुलिस सड़क पर खास कर महिला सुरक्षा को लेकर बेहद चौकन्नी रही। पुलिस सड़क पर चल रही महिलाओं और आम लोगों के पास जाकर पूछ रही थी कि सब कुछ ठीक है ना? इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ पुलिसवाले सड़क पर महिलाओं और अन्य लोगों का हालचाल ले रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ पुलिस वाले घूम-घूम कर महिलाओं के समूह से पूछ रहे हैं कि कोई दिक्कत? इसपर महिलाएं उन्हें जवाब भी दे रही हैं कि नहीं सर..

इसके बाद कुछ पुलिस वाले मॉल के अंदर खरीदारी कर रहे आम लोगों के बीच भी नजर आए। मॉल के अलावा पुलिस वाले नोएडा के पार्क में भी आम जनता के बीच घूमते नजर आए। कई महिला पुलिसकर्मी भी नोएडा पुलिस के इस अभियान की हिस्सा बनी थीं। वैलेन्टाइन डे पर पुलिस के पहरे को देख आम जनता भी उत्साहित नजर आई। वैलन्टाइन डे पर पुलिस प्रेमी जोड़ों को लेकर भी फिक्रमंद नजर आई।

आपको बता दें कि इससे पहले वैलेन्टाइन डे पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से साइकिल रैली भी निकाली गई। महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से पांच किलोमीटर लंबी सड़क रैली निकाली गई थी। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि स रैली का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, स्वावलंबी बनाना और नारी सशक्तीकरण करना है।

उन्होंने यह भी बताया था कि वैलेंटाइन डे पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। सादी वर्दी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर कार्यालय की तरफ से कहा गया कि ‘हम पूरा दिन ड्यूटी पर तैनात हैं ताकी आप सुरक्षित रूप से वेलेंटाइन डे मना सकें और किसी भी महिला को असहज स्थिति का सामना ना करना पड़े। आज की महिला सुरक्षा टीम ने सभी प्रमुख मॉल्स, बाजारों, पार्कों में तैनात रहकर गहन निगरानी रखी।’