बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर- 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी। सिवान से बैतालपुर स्टेशन के बीच ट्रेन का इंजन बोगियों से अलग हो गया। जिससे एसी-फ़र्स्ट समेत 5 बोगियां बिना इंजन के ही ट्रैक पर करीब 10 किलोमीटर तक दौड़ती रही। घटना के बाद जोरदार झटका लगने से बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में ट्रेन को किसी तरह गोरखपुर स्टेशन तक लाया गया और बोगियों को बदलकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के इंजन और बोगियों के अलग की होने यह घटना 2 घंटे में दो बार हुई।
बता दें कि 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम करीब 4.40 बजे देवरिया जंक्शन पहुंची। यहां से चलने के बाद ट्रेन को गोरखपुर पहुंचना था लेकिन रास्ते में एसी ए-1 व ए-2 कोच के बीच कपलिंग टूट गई और ट्रेन की बोगियां अलग हो गईं। हालांकि ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने स्टेशन कर्मियों की मदद से टूटी हुई कपलिंग को ठीक कर लिया लेकिन जैसे ही ट्रेन कुछ देर बाद देवरिया से रवाना हुई तो बैतालपुर स्टेशन के पास एक बार फिर कपलिंग टूट गई। इस दौरान इंजन और बोगियां अलग-अलग दौड़ती रही। इंजन करीब 10 किमी आगे निकल चुका था जबकि बोगियां काफी दूर तक दौड़ने के बाद रुक गईं। घटना गुरुवार की बताई जा रही है।
मामले में सूचना पाकर बनारस व गोरखपुर मंडल के कई बड़े अधिकारी गोरखपुर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों का हाल जाना। घटना में घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद रात 9.30 बजे नई दिल्ली के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की जांच के आदेश दे दिए गये है।
इस घटना के बाबत पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि बरौनी से नई दिल्ली को जाने वाली 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-1 और एसी-2 कोच के बीच की कपलिंग देवरिया जंक्शन से गोरखपुर आने के दौरान खुली है। जिससे पीछे लगा एसी कोच एचए-1 पीछे छूट गया। फिलहाल उसे दोबारा जोड़कर आगे बढ़ाया गया। लेकिन बैतालपुर जंक्शन के पास दोबारा कपलिंग खुल जाने के कारण इंजन आगे चला गया और कुछ बोगियां पीछे छूट गयी।