Vadodara Rains, Gujarat Weather Forecast Today Updates: गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश अभी भी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जरूरी काम के बिना घरों से न निकलें। सेना और एनडीआरएफ ने भी बचाव के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच भरूच में बारिश से दीवार गिरने से 3 लोगों की की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। राज्य भर में अब तक करीब बाढ़ और बारिश से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में वडोदरा के रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ देखे गए थे। जिनको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।

इस दौरा बारिश के कारण कई ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। जबकि लगातार बारिश के चलते साउथ वेस्टर्न एयर कमांड ने मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर की तैनाती की है। मदद के लिए वायुसेना पूरी तरह से तैयार है। नवसारी में एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया। जिसमें करीब 50 लोगों को बचाया गया।

Live Blog

16:08 (IST)05 Aug 2019
मंगरोल में 451 मिलीमीटर और उमरपाडा में 587 मिलीमीटर बारिश

एक रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘‘सूरत जिले में मंगरोल तालुका के लाहुरा और कोसाडी गांव में फंसे हुए 13 ग्रामीणों को वायु सेना के दो हेलिकॉप्टरों से बचाया गया।’’ उन्होंने बताया कि मंगरोल में 451 मिलीमीटर और उमरपाडा में 587 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी ।

16:01 (IST)05 Aug 2019
गुजरात बारिश: वायु सेना के दो हेलिकॉप्टरों ने सूरत में 13 लोगों को बचाया

सूरत जिले के मंगरोल तालुका में भारी बारिश के कारण फंसे 13 लोगों को सोमवार को वायु सेना के दो हेलिकॉप्टरों ने बचाया।

10:46 (IST)05 Aug 2019
एनडीआरएफ की टीम ने नवसारी में बाढ़ में फंसे स्थानीय लोगों को बचाया
गुजरात: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने नवसारी में बाढ़ में फंसे स्थानीय लोगों को बचाया।

 
 
10:10 (IST)05 Aug 2019
नवसारी में पानी ही पानी

गुजरात में लगातार भारी बारिश के बाद नवसारी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

Image

08:11 (IST)05 Aug 2019
गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश का दौर जारी, लेकिन हालत सुधरी

विश्वामित्री नदी में पानी का स्तर घटने से स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। जिला के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वडोदरा की जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ से बाद स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है जिसके तहत नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल-जनित बीमारियों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

07:54 (IST)05 Aug 2019

वडोदरा के समा में नवी नगरी गांव में 4 दिनों से इलाके के लोग सरकारी स्कूल में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोगों के घर अभी भी पानी में डूबे हुए हैं।

बेघर हुए सैकड़ों लोग

07:44 (IST)05 Aug 2019
सेना का रेस्क्यू

बारिश ने गुजरात को बेहाल कर दिया है। सूरत, वडोदरा, नवसारी में हालात खराब हैं। सेना करीब 100 लोगों को बचाया है।