उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मानसिक रूप से अस्थिर 13 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है मेरठ के दो स्क्रैप डीलर पिछले 4 महीनों से बच्ची को हवस का शिकार बना रहे थे।

इन लोगों की उम्र क्रमशः 30 और 34 साल है। एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश जा रही है। पुलिस इस मामले में एक महिला की भी तलाश कर रही है जो इन दोनों आरोपियों के साथ मिली हुई है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो व रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि यह महिला सप्ताह में एक या दो बार बच्ची को शाम को घूमने के बहाने पास की स्क्रैप डीलर की दुकान पर लेकर जाती थी। फिर वहां ये लोग शटर बंद कर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस मामले में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं।

बच्ची के परिवार वालों को इस घटना का पता तब लगा जब बच्ची में प्रेगनेंसी के लक्षण दिखाई दिए। बच्ची के जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के चार महीने के गर्भ होने की पुष्टि की। पुलिस ने लड़की और उसके परिवार वालों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया।

इस मामले में पीड़ित के परिवार वालों ने एसएसपी नितिन तिवारी से शनिवार को मुलकात भी की। इन लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसएसपी ने स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारियों को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।