उत्तरप्रदेश के महोबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महोबा में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने वाली एक महिला को आरोपी के परिजनों ने मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। महिला को गंभीर हालत में झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की मां को हिरासत में ले लिया है और साथ ही पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला महोबा जिले के ठठेवरा गांव का है। जहां पिछले दिनों एक 30 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोस के ही एक युवक के खिलाफ कुलपहाड़ थाने में छेड़खानी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और उसको हिरासत में लिए जाने की वजह से आरोपी के माता पिता पीड़िता से काफी नाराज थे।

रविवार सुबह को जैसे ही पीड़िता आरोपी के घर से पास से निकली तो आरोपी के माता पिता ने उसे पकड़कर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दिया। बाद में महिला के द्वारा चीख पुकार मचाए जाने के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग बुझाई लेकिन पीड़िता का शरीर बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में पीड़िता को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पीड़ित महिला को जिंदा जलाने की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी समेत कई वरीय अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के माता- पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की मां को हिरासत में ले लिया और उसके पिता की तलाश की जा रही है।