करवाचौथ का त्यौहार पति-पत्नी के प्रेम को दर्शाता है, लेकिन उत्तराखंड में एक पति करवाचौथ के अगले ही दिन अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बन गया। पति पर अपनी पत्नी के ऊपर ब्लेड से गला रेतने का आरोप लगा है। गला कटने के बाद महिला जब चीखने-चिल्लाने लगी तो महिला के परिवारीजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है। पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अमिता लोहानी ने अस्पताल जाकर पीड़िता का हाल जाना।

उत्तराखंड में करवाचौथ के अगले ही दिन एक पति पर अपनी पत्नी पर हमले का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार मामला रामनगर के हल्दुआ पीपलसाना के ग्राम नंबरदारपुरी का है। जहां रघुबीर सिंह की 22 वर्षीय बेटी रेनू का विवाह चार वर्ष पूर्व प्रेम पुत्र स्व. मूलचंद चासरी बिजनौर (यूपी) से हुआ था। दम्पति के 3 साल का बेटा आयुष और 1 साल की बेटी दीप्ति भी है।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन दोनों के बीच काफी अनबन चल रही थी। इसी के चलते पत्नी रेनू मायके में 8 महीनों से रह रही थी। आरोप है कि पति ने शराब के नशे में पत्नी का ब्लेड से गला रेत कर उसे लहूलुहान कर दिया। गला कटने के बाद महिला जब चीखने-चिल्लाने लगी तो महिला के परिवारीजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।

महिला आयोग में था मामला
पति-पत्नी के बीच का यह विवाद राज्य महिला आयोग की ड्योढ़ी तक भी पहुंचा था लेकिन तब आयोग के सामने लिखित समझौते में पति प्रेम ने पत्नी को वापस ले जाने के लिए 1 महीने का समय माँगा था। अनबन के चलते पत्नी आठ महीने से मायके में ही रह रही है। इस बीच पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अमिता लोहानी ने अस्पताल जाकर पीड़िता का हाल जाना।