मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत की UKSSSC Paper Leak मामले में कई नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रही है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, कई मंत्रियों और डीजीपी के साथ हाकम सिंह की फोटो वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस पेपर लीक मामले में कई बड़े नेताओं और अफसरों का हाथ हो सकता है।
वहीं एसटीएफ को ईडी अपनी जांच रिपोर्ट भेज सकती है। 83 लाख रुपये पहले ही बरामद किये जा चुके हैं और इन पैसों का सोर्स क्या है, इसकी जांच रिपोर्ट ईडी एसटीएफ को सौंप रही है। ईडी की जांच रिपोर्ट से पूरा मामला हाईप्रोफाइल लगता है। वहीं अब पेपर लीक मामले की जांच ईडी पूरी तरीके से अपने हाथ में ले सकती है।
बता दें मामले के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। यूपी के धामपुर में एक सेंटर बनाया गया था और यहीं पर बच्चों को ले जाया जाता था और उनसे पैसे लिए जाते थे। अभी इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी होनी बाकी है। एसटीएफ ने जो रिपोर्ट ईडी को सौंपी है, उसमे बताया गया है कि जिन लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है, उनकी संपत्ति काफी बढ़ी है। इसलिए अब इस मामले की जांच ईडी कर सकती है। इन सभी लोगों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है।
वहीं पेपर लीक मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है, “उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर लीक कराए जाने के प्रकरण में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, वह बचेगा नहीं। प्रकरण की जांच जारी है। जब तक अंतिम व्यक्ति नहीं पकड़ा जाएगा, जांच जारी रहेगी। कोई अन्य जांच करानी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे। राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।”
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन्होंने अपनी मेहनत व योग्यता से स्थान बनाया है, उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। अन्य परीक्षाएं देरी से न हों और परिणाम सही समय पर आए, इसके लिए काम चल रहा हैं। बता दें कि पेपर लीक मामले में अबतक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।