महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा 102 साल पहले स्थापित हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों की संस्था श्री गंगा सभा हरकी पैड़ी द्वारा गंगा स्वच्छता के लिए एक नई पहल की गई है। चित्रकला के माध्यम से निर्मल, अविरल और स्वच्छ गंगा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का अनूठा अभियान छेड़ा गया है। उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों के 61 स्कूलों के 22000 छात्र-छात्राओं ने निर्मल, अविरल और स्वच्छ गंगा अभियान में भाग लिया और चित्रों-नारों से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। इन चित्रों में स्कूली छात्र-छात्राओं ने गंगा में बढ़ते प्रदूषण को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। कैनवास पर बड़ी ही खूबसूरती से छात्र-छात्राओं ने गंगा में गिर रहे नालों और लोगों द्वारा गंगा में डाले जा रहे कूडेÞ-करकट को चित्रों के माध्यम से उकेरा।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने इन चित्रों के माध्यम से देशवासियों से अपील की कि गंगा मां है, जीवनदायिनी है, हमारी आस्था का प्रतीक है, कृपया उसकी हत्या न करें। पूरे उत्तराखंड के स्कूल-कॉलेजों से प्राप्त इन चित्रों को श्री गंगा सभा ने उपनगर ज्वालापुर में स्थित मालवीय धाम में ‘हर हर गंगे-नमामि गंगे जागरूकता प्रदर्शनी’ में प्रदर्शित किया। इन चित्रों की हर दर्शक ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्री गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इस कार्य को अंजाम देने में छह महीने से अधिक का समय लगा। स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्तराखंड में गंगा जागरूकता अभियान चलाया। श्री गंगा सभा की गंगा स्वच्छता की इस मुहिम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की। श्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा संचालित गंगा स्वच्छता चित्रकला प्रदर्शनी के संयोजक मंयक भजोराम शर्मा का कहना है कि इस अभियान के जरिए हमने पूरे उत्तराखंड के स्कूल-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से जुड़े 22 हजार से ज्यादा बच्चों,उनके अभिभावकों, शिक्षकों को भी इस अभियान से जोड़ा। कुल मिलाकर उत्तराखंड के डेढ़ लाख से ज्यादा लोग हमारे इस अभियान से सीधे-सीधे जुड़े। गंगासभा के इस कार्यक्रम में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गिरधर मालवीय, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत कई हस्तियों ने भाग लिया।
गंगा स्वच्छता प्रदर्शनी में भाग लेने वाली स्कूली छात्रा अंजलि सैनी का कहना है कि हमें इस प्रदर्शनी में आकर बहुत अच्छा लगा। हमने यह संदेश दिया है कि गंगा हमारी मां हैं और हम इसकी पूजा करते हैं, इसके बावजूद गंगा में कूड़ा-कचरा डालकर हम ही इसे गंदा कर भागीरथी की तपस्या को अपमानित कर रहे हैं। स्कूली छात्रा मानसी का कहना है कि पर्यावरण की रक्षा करके ही हम भावी पीढ़ी को स्वस्थ जीवन दे सकते हैं।
गंगा जीवनदायिनी है। गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है।
001. श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रदशर्नी का दृश्य।
002. श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रदशर्नी का दृश्य।
003. श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रदशर्नी में स्कूली छात्र-छात्राएं।
004. श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रदशर्नी में अतिथियों को सम्मानित करते हुए।
005. श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रदशर्नी में बनाई हुई पेंटिंग दिखाते हुए स्कूल छात्रा।
006. श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रदशर्नी में बनाई हुई पेंटिंग दिखाते हुए स्कूल छात्र।
007. गिरधर मालवीय, पौत्र, महामना मदन मोहन मालवीय।
008. अंजली सैनी, चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली स्कूली छात्रा।
009. मानसी, चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली स्कूली छात्रा।
010. मयंक भजोराम शर्मा, संयोजक, गंगा स्वच्छता अभियान चित्रकला प्रतियोगिता।


