उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इसमें करीब 45 लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे बचावकर्मियों ने घायलों को तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। स्थानीय खबरों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हादस रविवार (1 जुलाई, 2018) को सुबह 8:45 उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी बस भौन से रामनगर जा रही थी। इस दौरान नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन के समीप बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। इस हादसे में 45 लोगों की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला जा रहा है।

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वाल के पुलिस कमिश्नर दिलीप जवालकर ने बताया कि अभी तक 22 शवों को बरामद किया गया है। 12 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।