उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में इस बार शीतकालीन सत्र (जनवरी-2019) में एडमिशन नहीं होंगे। इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पाबंदी लगा दी है। खबरों के मुताबिक अब सिर्फ ग्रीष्मकालीन सत्र ही चलेगा और उसी सत्र में एडमिशन हो सकेंगे। शीतकालीन सत्र बंद होने की वजह से हजारों छात्रों को तगड़ा झटका लगा है। आंकड़ों की बात करें तो पिछली बार शीतकालीन सत्र में लगभग 20 हजार दाखिले हुए थे।
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दो सत्र चलाए जा रहे थे। ग्रीष्मकालीन सत्र में जून में और शीतकालीन सत्र में एक जनवरी से दाखिले की प्रक्रिया चलती थी। इस प्रक्रिया के साल में छात्रों को दो बार एडमिशन लेने की सुविधा मिल जाती थी। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में एक साल में दो-दो सत्र चलने पर UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कड़ा एतराज जताया है। खबरों की माने तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आदेश दिया है कि ओपन यूनिवर्सिटी ग्रीष्मकालीन या शीतकालीन सत्र में से कोई एक सत्र ही चला सकता है।
UGC ने दिया था विकल्प –
बता दें, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को इनमें से सिर्फ एक सत्र को चुनने का विकल्प दिया गया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीतकालीन सत्र को बंद करने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब सिर्फ जुलाई से जून तक ग्रीष्मकालीन सत्र ही चलेगा। इस सत्र के लिए जून में एडमिशन होंगे। यूजीसी से गाइडलाइन प्राप्त होने के बाद शीतकालीन सत्र को बंद कर दिया गया है। इस फैसले के बाद इस बार जनवरी में दाखिले नहीं किए जाएंगे। अब जून में ही ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान ही छात्र दाखिला ले सकेंगे।

