Uttarakhand Rains, Flood, Dehradun Weather Forecast: उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में गुरूवार की रात अनेक स्थानों पर बादल फटने तथा भारी बारिश होने की घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन व्यक्ति लापता हो गए। मूसलाधार बारिश से दर्जनों मकान, दुकान, सड़कें और खेतों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बड़ी संख्या में मवेशी भी बह गए। पुलिस के मुताबिक, चमोली जिले के थराली क्षेत्र में कल देर रात बादल फटने से तलोर और फल्दिया सहित आधा दर्जन गांवों में पानी के साथ भारी मलबा आ गया जिसमें एक महिला और उसकी पुत्री लापता हो गई।

भारी बारिश के चलते फल्दिया गांव की पुष्पा देवी और उसकी पांच वर्षीया पुत्री ज्योति के मलबे में दब जाने की आशंका है। इसके अलावा, इन गांवों में कई मवेशियों के भी मरने की सूचना है। यहां कई सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए तथा खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जिले के राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिये मौके पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र के 10-12 परिवारों को पास ही के स्कूलों की इमारतों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

[bc_video video_id=”5803024867001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

एक अन्य घटना में टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में बादल फटने से ठेला और थारती गांवों में भारी क्षति पहुंची। थारती में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में सामने आयी एक दूसरी घटना में बादल फटने से एक बरसाती नाले में बाढ आ गई, जिससे खेत और गांवों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दर्जनों मवेशियों के भी इस दौरान बहने की खबर है। रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में भी बादल फटने से कुछ दुकानों तथा मकानों को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेज दी गयी हैं और वहां राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।