उत्तराखंड सरकार प्रदेश के मदरसों को नया रूप देने जा रही है। स्कूलों की तरह यहां पढ़ने वाले बच्चों को भी एनसीईआरटी (NCERT) सिलेबस पढ़ाया जाएगा। इन बच्चों को सस्कृत भी पढ़ाई जाएगी। इस बात का खुलासा खुद वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के अध्यक्ष शादाब शम्स (Shadab Shams) ने किया है। सरकार ने इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है।

117 मदरसे बनाए जाएंगे मॉर्डन

उत्तराखंड सरकार मार्च 2024 तक मदसरों को मॉर्डन बनाएगी। उत्तराखंड में 117 मदरसों को मॉडर्न बनाया जायेगा जिसमें पहले चरण में 4 मदरसों को मॉडर्न किया जायेगा। इन मदसरों में ना सिर्फ स्कूलों की तरह कंप्यूटर लैब होगी बल्कि आधुनिक फर्नीचर भी होगा। इन मदरसों में मुस्लिम छात्र संस्कृत, हिंदी समेत अरेबिक (Arabic) या दूसरी भाषाओं के विषय का भी चयन कर सकेंगे।

कांग्रेस ने किया स्वागत

कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड की इस पहल की तारीफ की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वक्फ बोर्ड की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में संस्कृत के साथ-साथ मदरसों में अन्य भाषाओं को भी पढ़ाने की जरूरत है, जिससे मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को अन्य भाषाओं का भी ज्ञान हो सके।