उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलिकॉप्टर मोरी से आराकोट जा रहा था। इसमें 3 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर बिजली के तार में उलझ गया था, जिसके चलते इसमें हवा में ही धमाका हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं।
राहत सामग्री लेकर जा रहा था आराकोट: जानकारी के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर आराकोट में बादल फटने से प्रभावित हुए लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था। उत्तरकाशी जिले के कंट्रोल रूम के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर उस वक्त बिजली के तार के संपर्क में आने से क्रैश हो गया, जब वह लैंड हो रहा था।
National Hindi News, 21 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पायलट समेत तीन की मौत: बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत तीन लोग सवार थे। इनमें दूसरा शख्स को-पायलट था। वहीं, तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है।
Bihar News Today, 21 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
मौके पर पहुंची आपदा राहत टीम: एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में उन तीनों लोगों की मौत हो गई है, जो हेलिकॉप्टर में सवार थे। फिलहाल राहत कार्य के लिए 10 लोगों की टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।
[bc_video video_id=”6074736382001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
नहीं पता लगा हादसे का कारण: एसडीआरएफ के प्रवक्ता का कहना है कि फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि, कुछ लोग बिजली के तार से टकराने को हादसे का कारण बता रहे हैं। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।