उत्‍तरखंड पुलिस ने अपने जवानों का फिटनेस टेस्‍ट करने के लिए अजीबोगरीब तरीके का इस्‍तेमाल किया। जिन कॉन्‍स्‍टेबल्‍स का वजन ज्‍यादा था, उन्‍हें अपने सीनियरों को कंधे पर उठाकर दौड़ने के लिए कहा गया। घटना बीते रविवार की है। उधमसिंहनगर जिले में ज्‍यादा वजन वाले पुलिसवालों को रूद्रपुर तलब किया गया था।

एसएसपी की मौजूदगी में इन पुलिसवालों को कुछ फिजिकल टेस्‍ट से गुजरना पड़ा। इसी दौरान एक कॉन्‍स्‍टेबल को कहा गया कि वह एक सीनियर अफसर को कंधे पर उठाकर ग्राउंड का चक्‍कर लगाए। घटना के वीडियो और तस्‍वीरें सामने आने के बाद उत्‍तराखंड के डीजीपी बीएस सिद्धू ने जांच के आदेश दिए हैं।