हवाई अड्डे पर हैंगर के अंदर वीडियोग्राफिक और शूटिंग उपकरणों को लाना सुरक्षा में एक बडी चूक बताते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को स्टिंग सीडी मामले में केंद्र द्वारा इस पहलू को नजरअंदाज करने पर आश्चर्य जताया है साथ ही  राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती प्रदेश के जौलीग्रांट और पंतनगर हवाई अडडे सामरिक रूप से संवेदनशील हैं। इन हवाईअड्डों के हैंगर के अंदर वीडियोग्राफिक और शूटिंग उपकरण ले जाना सुरक्षा में एक बडी चूक है। हवाईअड्डों की सुरक्षा केंद्र और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतर्गत आती है। मैं प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोनों से पूछता हूं कि तथाकथित स्टिंग सीडी बनाने वालों द्वारा सुरक्षा में लगायी गयी सेंध के इस पहलू को उन्होंने कैसे नजरअंदाज कर दिया।’’

Read Also: उत्‍तराखंड: कांग्रेस MLAs का आरोप- बगावत के लिए BJP ने दिया 50 करोड़ रुपये और राज्‍यसभा सीट का ऑफर

हवाई अड्डे के कोर क्षेत्र के अंदर वीडियोग्राफिक और शूटिंग उपकरण ले जाकर राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलने वाले इन कथित सीडी बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उपाध्याय ने कहा कि इस मामले में केंद्र ने इस पहलू को बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया।

एक निजी चैनल के प्रमुख द्वारा बनायी गयी इस स्टिंग सीडी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कथित तौर पर बागी कांग्रेस विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिये सौदेबाजी करते दिखाया गया था।
इस स्टिंग के सामने आने के बाद से उसे फर्जी और गलत बताते रहे रावत ने हाल ही में उस सीडी में अपनी मौजूदगी को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि किसी पत्रकार से मिलना कोई पाप नहीं है। हांलांकि, उन्होंने किसी विधायक का समर्थन लेने के लिये नकद या किसी अन्य प्रकार की पेशकश करने से इंकार करते हुए कहा था कि अगर सीडी से ऐसा कुछ प्रमाणित हो जाये तो वह घंटाघर पर सावर्जनिक रूप से फांसी पर लटकने के लिये तैयार हैं ।

Read Also: उत्तराखंड में शक्ति परीक्षण की संभावना तलाशें : सुप्रीम कोर्ट