उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन एक्सप्रेस को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार नीता शर्मा ने पुष्कर सिंह धामी से बात की और उनसे हर मुद्दे पर सवाल पूछा। कावड़ यात्रा रूट के दौरान खाद्य पदार्थों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि करीब चार करोड़ शिव भक्त कावड़िए आते हैं जो हरिद्वार, ऋषिकेश और आसपास के कुंभ क्षेत्र से जल भरते हैं। ऐसे में खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की मिलावट नहीं होनी चाहिए।

पुष्कर सिंह धामी ने रैपिड फायर राउंड के दौरान भी सवालों के जवाब दिए

प्रश्न: आप पहाड़ी हैं, आपका फेवरेट पहाड़ी खाना क्या है?

उत्तर: (हंसते हुए) भट्ट की चुड़कानी मेरा बहुत फेवरेट है।

प्रश्न: घर में बनाया हुआ खाते हैं?

उत्तर: हां, बिल्कुल घर में बनाया हुआ।

प्रश्न: अगर आप पॉलिटिशियन नहीं होते तो क्या होते?

उत्तर: ये मैंने कभी सोचा नहीं और मैंने कभी कुछ बनने के लिए कभी जीवन में काम नहीं किया। ये जरूर सोचा बचपन से कि मैं कुछ करूंगा। कुछ करने के लिए हमेशा मैं प्रयास करता हूं।

प्रश्न: वायरल ट्रेंड्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर आप कभी देखते हैं? फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर कि चल क्या रहा है, कि मेरे बारे में क्या लिखा जा रहा है?

उत्तर: नहीं-नहीं, मैं लगातार देखता हूं।

कांवड़ यात्रा, यूसीसी और लव जिहाद… हर मुद्दे पर CM पुष्कर धामी के बेबाक बोल

प्रश्न: उत्तराखंड तीर्थों का स्थल है, आपका कौनसा फेवरेट है, केदारनाथ या फिर बद्रीनाथ?

उत्तर: नहीं, देखिए हमारे सभी धाम, सभी देवस्थान बहुत आस्था-श्रद्धा के धाम हैं और मैं कोशिश करता हूं कि सभी जगह पहुंचूं भी। सब जगह दर्शन भी करूं। हमेशा मन में लालसा रहती है।

प्रश्न: राहुल गांधी या केजरीवाल, कौन बीजेपी को ज्यादा टक्कर दे रहा है आपके अनुसार?

उत्तर: (हंसते हुए) कहीं टक्कर में नहीं है कोई।

प्रश्न: इकॉनमी या एनवायरनमेंट?

उत्तर: इकॉनमी और इकोलॉजी दोनों ही होनी चाहिए। दोनों में संतुलन होना चाहिए।

मैं उत्तराखंड देवभूमि का सेवक हूं- धामी

इंटरव्यू के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं उत्तराखंड देवभूमि का सेवक हूं और यहां के लोग एक दूसरे से प्रेम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मन में किसी के प्रति कोई दुश्मनी नहीं, कोई कटता नहीं है। धामी ने कहा कि देवभूमि का नाम सुनते ही पवित्रता का एहसास होता है और इस आस्था और श्रद्धा को बनाए रखना चाहिए। धामी ने कहा कि हमने अब तक 6500 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है और आगे भी यह जारी रहेगा।

CM Dhami Full Interview: कांवड़ यात्रा, यूसीसी और लव जिहाद… हर मुद्दे पर CM पुष्कर धामी के बेबाक बोल