उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक द्वारा रामलीला के मंचन के दौरान कथित तौर पर सीता को ‘मेरी जान’ कहकर संबोधित करने के बाद विवाद बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि विधायक रावण का किरदार निभा रहे थे तभी उन्होंने इस भाषा का प्रयोग कर दिया। हालांकि उन्हें ऐसा करने से आयोजकों ने मना भी किया लेकिन फिर भी बीजेपी विधायक ने अपने डायलॉग को बंद नहीं किया और और दर्शकों के हंसी के ठहाके के बीच विवादित टिप्पणी करते रहे। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उत्तराखंड: BJP विधायक ने रामलीला के मंच पर कहा ‘सीता मेरी जान’, निभा रहे थे रावण का किरदार
रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह राम लीला के दौरान सीता को 'मेरी जान' कहकर बुला रहे हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
देेहरादून
Updated: क्या है मामला: दरअसल, रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह रामलीला का मंचन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायक रावण का किरदार निभा रहे हैं और वह साधु के भेष में सीता हरण के लिए जाते हैं। उन्होंने सीता से कहा कि आप बहुत जवान दिख रही हैं। आपको देखकर ऐसा लगता है जैसे कहीं की राजकुमारी हो। जिसके बाद नाटक में सीता बने युवक ने जवाब दिया, ‘जी हां भगव्न। सीता मेरा नाम है।’ ‘सीता’ के जवाब देने पर रावण बने बीजेपी विधायक ने कहा, ‘सीता, मेरी जान।’
आयोजकों ने जताई आपत्ति: बताया जा रहा है कि जैसे ही बीजेपी विधायक ने ‘सीता मेरी जान’ कहा तो रामलीला के आयोजकों ने इसपर आपत्ति जताई। लेकिन इसके बाद भी ठुकराल पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपना डायलॉग जारी रखा। इस दौरान सुनकर वहां मौजूद दर्शक हंसने लगे। बता दें कि विधायक ठुकराल रामलीला के मंचन के दौरान साधू का वेष धारण कर सीता जी के पास पहुंचे थे।
बीजेपी विधायक का बयान: रुद्रपुर से बीजेपी विधायक ठुकराल ने अपनी सफाई में कहा कि मंचन के दौरान राजकुमार नहीं बोल रहे थे। यह कैरेक्टर में घुसा राक्षस रावण बोल रहा था। उन्होंने कहा कि मैंने जितने भी शब्द बोले वह नाटक का हिस्सा थे। विधायक ने कहा कि राम और सीता के प्रति मेरी अपार श्रद्धा है। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ठुकराल का यह बयान दिखाता है कि बीजेपी और उसके नेता भगवान का कितना सम्मान करते हैं।
TOPICSuttarakhand news
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-10-2019 at 14:27 IST