उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार (6 अगस्त) सुबह स्कूल की एक गाड़ी करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे गाड़ी में सवार 9 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। घायल बच्चों को पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुःख : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को सही प्रकार से इलाज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस दुर्घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
अनियंत्रित होकर खड्डे में गिरी गाड़ी : राज्य आपदा मोचन बल यानी की एसडीआरएफ ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढे़ सात बजे प्रतापनगर तहसील के लंबगांव मदननेगी मोटर मार्ग पर हुई थी। उस वक्त करीब 22 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बचाव कार्य में जुटे पुलिस और एसडीआरएफ: दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को पुलिस ने टिहरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में चार बच्चों की हालत और अधिक खराब होने से उन बच्चों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया। जहां वे अभी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं। ये सभी बच्चे एंजल इंटरनेशनल नाम के निजी स्कूल में पढ़ते थे और ये बच्चे कंगसाली गांव के निवासी थे। इन सभी बच्चों की उम्र चार से 13 वर्ष की थी।