उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में नेशनल हाइवे 94 पर कांवड़ियों को लेकर जा रही गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई। जिसे इस हादसे में चार कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मौके पर स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकालने के साथ ही रास्ते को भी खुलवाया। यह हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर हुआ है।
कैसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि रविवार को नेशनल हाईवे-94 पर गंगोत्री से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के वाहन पर कुंजापुरी बगड़धार के पास पहाड़ी से चट्टान गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से निकालने का काम शुरू किया। घायलों को नजदीकी नरेंद्र नगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैक्स गाड़ी में 9 कांवड़िए सवार थे।
National Hindi News 28 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”6056460181001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जारी है। कई जगहों पर सड़कों पर मलबा गिरने से हाइवे ठप होने की खबरें आ रही हैं। कई बार तो इसके चलते बड़े हादसे भी हुए हैं। रविवार को ही चम्बा-साबली मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी बारिश के चलते भारी भूस्खलन की खबर है। इस दौरान पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर गिरे, जिन्हें जेसीबी की मदद से हटाया गया। भूस्खलन के चलते लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।