उत्तरप्रदेश के देवरिया से एक शर्मनाक खबर सामने आयी है। एक महिला को भरी पंचायत में अर्द्धनग्न कर पीटा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस के चले जाने के बाद आरोपियों ने एक बार फिर से महिला की पिटाई की। मौका पाकर किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी महिला उसी हालत में कोतवाली पहुंची। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

मामला रामपुर कारखान थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक महिला की बहन का घर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में है। मंगलवार को बुलाई गयी पंचायत में महिला की बहन और पति के बीच में हुए विवाद को हल करने के लिए सभी एकत्रित हुए थे। पीड़ित महिला, उसकी छोटी बहन और माँ तीनो साथ में पंचायत पहुंचे थे। पीड़िता ने कहा कि वार्ता में दोनों पक्ष आमने-सामने थे तभी छोटी बहन के परिवार वाले तथा उस गाँव के लोग आक्रोशित हो गए और हम तीनो को पीटने लगे और उसे इतना पीटा कि वह अर्द्धनग्न हो गयी।

किसी तरह बहन ने गांव के एक घर में घुस कर अपनी जान बचाई और डॉयल-100 पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कुछ देर में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी छिप गए लेकिन जैसे ही पुलिस वापस गयी इन लोगों ने फिर से महिला की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद किसी तरह पीड़ित महिला उनके कब्जे से छूटकर उसी अर्द्धनग्न हालत में कोतवाली पहुंची। तहरीर देने बाद पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सदर कोतवाल विजय नारायण प्रसाद ने इस मामले में बताया कि पंचायत के दौरान महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। जांच की जा रही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।