उत्तर प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने विधानसभा (UP Assembly) के सभा मंडप में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। वहीं, शपथ ग्रहण के बाद भाजपा के सहयोगी दल और योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा एक-दूसरे का अभिवादन करने पर कहा कि लोकतंत्र में जो व्यवस्था है उसमें पक्ष-विपक्ष दोनों की जरूरत होती है।
संजय निषाद ने आजतक से बात करते हुए कहा, “मैं भाजपा के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व दोनों को धन्यवाद दूंगा कि हम जैसे लोगों को भी साथ लिया, हम लोगों ने अपनी पूरी शक्ति से सहयोग किया। आज हमारे सारे विधायक भी मौजूद थे।” संजय निषाद ने उम्मीद जताई कि जनता के हितों से जुड़े मुद्दे पर सदन में विपक्ष भी सहयोग करेगा।
कुशीनगर में भाजपा की जीत का जश्न मना रहे भाजपा के मुस्लिम समर्थक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने पर संजय निषाद ने कहा, “शासन और प्रशासन का जो काम है, उसके मद्देनजर सीएम योगी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम योगी समय-समय पर ऐसी कार्रवाई करते रहे हैं और इसी की देन है कि जनता ने उनके सुशासन पर मुहर लगाई है।”
संजय निषाद ने कहा, “जैसे भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था वैसे ही बीजेपी ने हमारा सम्मान किया, भाजपा ने बड़ा भाई बन हमें अपनाया और हमने भी उत्तर प्रदेश में इतिहास रचकर दिखाया।” हालांकि, योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शिवपाल यादव को सपा विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
ओमप्रकाश राजभर ने बताया, विपक्ष की क्या होगी भूमिका
दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष मजबूत है और हमारे साथ 125 विधायक हैं। राजभर ने कहा, “सरकार जिन मुद्दों पर बनी है उन मुद्दों पर सरकार काम करे। सरकार अगर इधर-उधर करती है तो हम सही रास्ता बताने का काम करेंगे।