अवैध अतिक्रमण पर उत्तर प्रदेश सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। अब योगी सरकार के मंत्री के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर रैंप बनाया गया था, जिस पर बुलडोजर चला है।
यह कार्रवाई प्रयागराज से विधायक और योगी कैबिनिट में मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी के घर पर हुई है। उनके बहादुरगढ़ के घर के बाहर अवैध निर्माण था, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। उन्होंने अपने घर के बाहर नाली पर रैंप बनाया हुआ था और इसी रैंप के सहारे उनके घर के वाहन घर के अंदर तक जाते थे। इस रैंप को ही नगर निगम के बुलडोजर ने तोड़ दिया।
प्रयागराज की मेयर और मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण तोड़ने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बाकी जगहों पर कार्रवाई होती है, उसी तरह उन्होंने यहां अपने घर पर भी बुलडोजर चलवाया है। यहां पर सिर्फ एक रैंप तोड़ा गया है। मेयर ने कहा कि अब वह इसकी जगह पर लोहे का रैंप बनवाएंगी ताकि एक मिसाल पेश की जा सके कि नियम सबके लिए समान हैं। जो भी मंत्री या मेयर हैं वहां भी नियम के अनुसार ये कार्रवाई हो रही हैं।
नाली के ऊपर बने रैंप को तोड़ने के पीछे तर्क दिया गया है कि इसकी वजह से नालियों की सफाई नहीं हो पाती थी। शहर में अतिक्रमण को तोड़ने के लिए जो अभियान चल रहा है उसकी शुरुआत मेयर और मंत्री ने अपने घर से की है, ताकि कोई इस पर सवाल ना उठाए।
प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने पर बुलडोजर चलाने के निर्देश
योगी सरकार में नंद गोपाल नंदी औद्योगिक विकास मंत्री हैं। उन्होंने पिछले महीने ग्रेनो प्राधिकरण अधिकारियों के साथ एक के बाद एक मैराथन मीटिंग कर निर्देश दिए थे कि अगर कोई प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करे तो बुलडोजर चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्राधिकरण अपनी अतिरिक्त फोर्स की योजना भी बनाए।