सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम  नहीं हो रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आयकर विभाग को आजम खान और उनसे जुड़े लोगों पर तीन दिनों तक छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह है। बुधवार सुबह 7 बजे उत्तर प्रदेश के रामपुर में जेल रोड स्थित आजम खान के आवास पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को अपनी तलाशी पूरी की थी। 

शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अधिकारियों के उनके आवास से चले जाने के बाद आजम खान बाहर आए और कहा, “यह आयकर विभाग की छापेमारी थी। वे तीन दिन तक यहां रुके। उन्होंने तलाशी ली और सवाल पूछे।”

इस दौरान एक गाजियाबाद में भी आजम खान से जुड़े लोगों के घरों पर रेड हुई। यहां राज नगर इलाके में IT की  रेड हुई जहां एकता कौशिक का घर है, एकता कौशिक का जुड़ाव आजम खान से रहा है। वह कौन हैं और क्यों उन्हें आजम खान की मुंहबोली बेटी कहा जाता है। 

कौन है एकता कौशिक? 

एकता कौशिक गाजियाबाद में रहती हैं और उनका आजम खान के साथ काफी जुड़ाव रहा है। वह पूर्व जीडीए अवर अभियंता परितोष शर्मा की बहू हैं। परितोष शर्मा 2009 में सर्विस से वीआरएस लेने के बाद  रियल एस्टेट के काम में चले गए थे। एकता कौशिक के पिता सुरेंद्र कौशिक भी जीडीए के लेखा विभाग में अकाउंटेंट थे। स्वर्णजयंतीपुरम जमीन आवंटन घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था।

आजम खान से क्या जुड़ाव है? 

एकता कौशिक के घर भी IT ने रेड की है, यह ठीक ऐसे वक्त में हुआ है जब आजम खान भी IT के शिकंजे में हैं। ऐसे में चर्चा है कि एकता कौशिक का आजम खान से क्या जुड़ाव है। दरअसल दावा किया जाता है कि एकता कौशिक आजम खान के बेटे अदीब खान की दोस्त हैं। एकता कौशिक का अदीब के जरिए ही आजम खान के घर आना-जाना शुरू हुआ, इसके बाद उनकी नज़दीकियां खान परिवार से काफी ज़्यादा बढ़ गई, आजम खान ने उन्हें अपनी मुंहबोली बेटी कहा और एकता कौशिक को आजम खान से जेल में मिलने जाते हुए देखे जाने की भी बात सामने आई।