समाजवादी पार्टी (एसपी) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर सोमवार को विधानसभा पहुंचे। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि संख्या क्या होता है? अकेले ओम प्रकाश राजभर। अकेले हम काफी हैं। हनुमान जी अकेले गए थे और पूरी लंका जरा आए। दरअसल यूपी तक की एक रिपोर्टर ने ओपी राजभर से सवाल किया कि संख्या बल न होने के बावजूद आप अपने मुद्दों पर डटे रहेंगे और जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे?

इसी का जवाब देते हुए सुभासपा प्रमुख ने यह बात कही। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में छह सीटों पर जीत मिली। पार्टी 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारी थी। पत्रकार से बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार जब बड़े बड़े उद्योगपतियों का करोड़ो रुपया माफ कर सकती है तो गरीब किसानों का पैसा क्यों नहीं कर सकती?

उन्होंने यह भी कहा कि सपा-सुभासपा का गठबंधन गरीबों- पिछड़ों को समान शिक्षा और बिजली के दामों में कटौती दिलाने के लिए विधानसभा में संघर्ष करेंगे। पत्रकार ने ओपी राजभर से पूछा आप सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे? सरकार को घेरेंगे? सड़क से लेकर सदन तक मुद्दों को उठाएंगे?

इसका जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा, ” विपक्ष का और काम क्या है। प्रदेश में एक समान अनिवार्य शिक्षा, जातीगत जनगणना,घरेलू बिजली का बिल माफ। जब उद्योगपतियों का करोड़ों रुपया माफ हो सकता है तो गरीबों का बिजली माफ क्यों नहीं होगा?”

ओपी राजभर ने आगे कहा, ” प्रदेश में गरीब-कमजोर का मुफ्त में इलाज के लिए लड़ाई लड़ेंगे। आवारा पशु से निजात दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसके कारण सड़क पर दुर्घटना हो रही है, उससे कैसे निजात मिले उसकी लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।”