यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगता रहता है। इसी क्रम में अब एआईएमआईएम के नेता मोहम्मद रुवेद और उनकी पत्नी ने समाजवादी पार्टी के नेता पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। ये आरोप उन्होंने किसी और पर नहीं बल्कि अपने पिता के ऊपर ही लगाया। साथ ही AIMIM नेता ने सीएम योगी के ऊपर भरोसा जताते हुए न्याय की उम्मीद भी जताई है। मोहम्मद रुवेद AIMIM के मुरादाबाद जिले के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रुवेद ने हिन्दू धर्म अपनाने की धमकी भी दी है।

अपने परिवार से परेशान होकर मोहम्मद रुवेद और उनकी पत्नी ने हिंदू धर्म अपनाने की धमकी दी है और सीएम योगी से न्याय की गुहार भी लगाई है। मोहम्मद रुवेद को उम्मीद है कि सीएम योगी उन्हें न्याय दिलाएंगे। वहीं रुवेद ने अपने पिता पर भी आरोप लगाया और कहा है कि वह (रूवेद के पिता) खुद समाजवादी मानसिकता के हैं।

मुरादाबाद के एआईएमआईएम के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद और उनकी पत्नी ने मुरादाबाद एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी बहन और जीजा पर आरोप लगाया है। मोहम्मद रुवेद ने पत्र में एसएसपी से शिकायत की है कि उनकी बहन और उनके जीजा उन्हें घर से निकालना चाहते हैं और उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मकान की कीमत एक करोड़ है।

मोहम्मद रुवेद ने बताया कि उनका जीजा वकील है और वह पुलिस पर दबाव बनाता है और उनके और उनकी पत्नी के ऊपर कई केस भी कर चुका है। रुवेद ने बताया कि इलाके के मुस्लिम समुदाय के बड़े लोग भी उनकी मदद नहीं कर रहे हैं और किसी थाने में उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है।

वहीं मोहम्मद रुवेद के पिता ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “वह कोई भी धर्म अपनाये उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। इसने मुझे बहुत परेशान कर दिया है। मेरी तीन बेटियां हैं और एक बेटा है और यह मेरी मर्जी है कि मैं मकान किसको दूं। इसे ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से दो बार पार्षद का चुनाव भी लड़वा चुका हूं लेकिन दोनों बार ये हार गया है।”