UP Raebareli New Farakka Express Train Accident News Updates: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार (10 अक्टूबर) की सुबह भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही ट्रेन न. 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस, जो इलाहाबाद की ओर जा रही थी, की नौ बोगियां पटरी से उतर गई। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 26 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। इनमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से करीब 50 मीटर दूर हुई है। पीएम मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर शोक जताया है। केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच लाख व राज्य सरकार की ओर से 2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दुर्घटना के कारण इस मार्ग की सभी अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात बाधित है। स्थिति सामान्य होने में 24 से 36 घंटे का समय लग सकता है। पांच ट्रेनों को अस्थायी तौर पर बाधित या रद्द किया गया है। वहीं, 9 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया।
UP Raebareli Train Accident Updates: पटरी से उतरी न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 7 की मौत, कई ट्रेनें रद्द
UP Raebareli New Farakka Express Train Accident Today Latest News, Train Accident in Raebareli Today News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए डीएम, एसपी, स्वास्थ्य अधिकारियों और एनडीआरएफ को हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा उत्तर प्रदेश समाचार (Uttarpradesh News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 10-10-2018 at 07:58 IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "रायबरेली में ट्रेन हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार, रेलवे और एनडीआरएफ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और प्रार्थना हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।"
रायबरेली हादसे के बाद वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा प्रयाग बरेली यात्री ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वही लखनऊ इलाहाबाद गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, उनमें प्रतापगढ़ कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, सहारनपुर इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, दिल्ली प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, संगरौली बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस तथा इलाहाबाद लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरियों पर से डिब्बे हटाने तथा राहत बचाव का काम जारी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी कर्मचारियों की टीम भी घटनास्थल पर काम कर रही है।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जो इस प्रकार है:
वाराणसी: 0542-2503814
लखनऊ: 9794830975, 9794830973
प्रतापगढ़: 05342 220492
रायबरेली: 0535 2213154
न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस घटना में मारे लगे लोगों के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार का कहना है कि बचाव अभियान में ड्रोन और लंबी दूरी के कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए हेवी लोड कटर का उपयोग कर रहे हैं।
40 कर्मियों की एक एनडीआरएफ टीम रायबरेली के पास यूपी ट्रेन दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रही है। डीएम, एसपी और उप-मंडल मजिस्ट्रेट समेत वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। लगभग 300 यात्रियों को निकालने में मदद के लिए छह बसों को मौके पर भेजा गया था।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पांच लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और अन्य घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
न्यू फरक्का एक्प्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम के कमांडर संजीव कुमार ने कहा कि छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और एक को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। 26 अन्य लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इससे यात्रा करे यात्रियों के परिजनों की सहायता के लिए मालदा स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये हेल्प लाइन नंबर (रेलवे) 03512-266000, 9002074480, 9002024986 है।
रायबरेली में रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा, "रायबरेली में एक रेल दुर्घटना के कारण मौत की खबर से मैं दुखी हूं। इस हादसे में मारे गए लोगाें के परिजनों प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द से स्वस्थ हो जाएं। उत्तर प्रदेश सरकार, रेलवे और एनडीआरएफ घटनास्थल पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है।
उत्तर रेलवे के डीआरएम ने बताया कि न्यू फरक्का एक्सप्रेस के नौ कोच पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में अभी तक 7 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 21 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को रायबरेली स्थित अस्पताल में ले जाया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। स्थिति सामान्य होने में 24 से 36 घंटे लग सकते हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। घायलों को तत्काल उचित मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाने को कहा है। इसके साथ ही दुर्घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं, जो रेलवे सुरक्षा आयोग (उत्तर रेलवे) द्वारा किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख और गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। वहीं, करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)
बीएसएनएल (BSNL)- 05412 254145
रेलवे (Railway)- 027 73677
पटना जंक्शन
बीएसएनएन (BSNL)- 0612 2202290; 0612 2202291; 0612 2202292
रेलवे (Railway)- 025 83288
सुबह का समय होने की वजह से लोग सो रहे थे। अचानक तेज झटके के साथ ट्रेन रूक गई। कई लोग जो उपर वाले बर्थ पर सो रहे थे, नीचे गिर गए। अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
बुधवार की सुबह करीब छह बजे भीषण हादसे में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन सहित पांच कोच पटरी से उतर गई। कई शव ट्रेन के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बोगियों को काटने की तैयारी शुरू हो रही है।