उत्तर प्रदेश में जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। जौनपुर में सोमवार को सातवें चरण के दौरान मतदान हो रहा है। इस बीच, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां पिछले 10 सालों में कोई विकास नहीं हुआ और मल्हनी के लोगों को बिजली, पानी और सड़कें नहीं मिल पा रही हैं।

धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा, “यहां लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, लोग कोरोना से लड़ रहे हैं। यहां के लोगों को लगता है कि बदलाव होना चाहिए, 10 साल पहले इन लोगों ने उनका (धनंजय सिंह) काम देखा है जब वह यहां के सांसद और विधायक थे। वे हमेशा इन लोगों के लिए खड़े रहते हैं।”

श्रीकला रेड्डी से पहले, धनंजय सिंह ने दो शादियां और की थीं। साल 2006 में धनंजय सिंह की शादी मीनू सिंह से हुआ था लेकिन शादी को अभी एक साल भी नहीं बीता था कि मीनू सिंह ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद धनंजय सिंह ने पेशे से डॉक्टर जागृति सिंह से शादी की। हालांकि, धनंजय सिंह और जागृति का 2017 में तलाक हो गया।

इसके बाद धनंजय सिंह ने तीसरी शादी श्रीकला रेड्डी से की। दक्षिण भारतीय श्रीकला रेड्डी भी तलाकशुदा हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ राजनीति की शुरूआत करने वाली श्रीकला ने बाद में पार्टी छोड़ दी थी। श्रीकला रेड्डी ने साल 2021 में जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता।

श्रीकला रेड्डी तेलंगाना के एक रईस सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। श्रीकला के पिता जितेंद्र रेड्डी तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। इसके मां ललिता रेड्डी पैतृक गांव और रत्नावरम की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला ने चेन्नई से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद हैदराबाद से बीकॉम करने के बाद अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स किया।

जौनपुर में आज हो रहा है मतदान

सातवें चरण में यूपी की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जहां कुल 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जौनपुर में भी आज मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।