उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बलिया सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नारद राय का सामने आया है, जिसमें वह रोते-बिलखते दिखाई दे रहे हैं। नारद राय अपने घर के सामने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं और अपने घर के छत पर भाजपा का झंडा देखकर रोने लगते हैं, इसके बाद वह बोलते-बोलते बेहोश होकर गिर पड़ते हैं।
नारद राय समर्थकों को संबोधित करते हुए कहते हैं, “जो लोग हमारे घर में आग लगाना चाहते हैं…भगवान न करें, हमारा सऊर बदल जाए, जिस दिन हमारा सऊर बदल गया, उस दिन आग लगाने वालों का घर भी सुरक्षित नहीं रहेगा। ये हमारा घर है। हमारे घर में भाजपा का झंडा लगाने वालों…हमारे दिल को तोड़ने वालों…मै किसी का बुरा नहीं सोचता हूं, लेकिन मेरा बुरा हो रहा है…माफ कीजिएगा।”
ये कहते-कहते नारद राय के हाथों से माइक छुट जाता है और वह बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। सपा नेता के घर भाजपा का झंडा लगा होने की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नारद राय के बड़े भाई वशिष्ठ राय ने भाजपा का दामन थाम लिया था।
वशिष्ठ राय ने बलिया सदर से भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह को खोरीपाकड़ स्थित अपने पैतृक आवास पर बुलाकर स्वागत भी किया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ था। घर के बाहर सपा के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे तो जवाब में भाजपा के समर्थकों ने भी नारे लगाए।
इसके बाद से ही बलिया सदर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। सपा ने पूर्व मंत्री नारद राय को टिकट दिया है जबकि भाजपा ने इस सीट से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। भाजपा ने मौजूदा विधायक और राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को बैरिया विधानसभा सीट से टिकट दिया है। बैरिया विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को भाजपा ने टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने बगावत कर दी और अब वह वीआईपी के बैनर तले चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।