उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिला सशक्तिकरण और बेरोजगारी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाती रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी महिलाओं को साथ लेकर चलने की मुहिम के साथ पार्टी के चुनावी अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि महिलाएं प्रियंका के साथ बड़ी संख्या में जुड़ रही हैं। वहीं, अपने ऊपर किए जाने वाले हमलों को लेकर वाड्रा ने कहा कि चाहें जितना भी परेशान कर लें, वे इसी देश में हैं और कही नहीं जाने वाले हैं।
भारत समाचार के साथ बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने अपने ऊपर होने वाले निजी हमलों पर बात की। वाड्रा ने कहा, “मुझे 25 साल हो गए शादी किए हुए, 10 साल काफी अच्छे गुजरे। लेकिन जबसे ये सरकार आई है, उसके एक-दो साल पहले से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल एक पन्ना उठाकर कहते हैं कि मिल गया-मिल गया.. लेकिन उसके बाद कुछ नहीं कहा। एक अफवाह फैला दी गई।”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अक्सर ‘दामाद श्री’ और अलग-अलग चीजें बोलीं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “भाजपा को कभी भी कोई मुश्किल होती है, इनकी नाकामी होती है तो वे मेरा नाम लेकर उन नाकामियों को छिपाने की कोशिश करते हैं। आयकर विभाग को हर दो-तीन महीने में बुला लो, ईडी के सामने 15 बार बिठा दो.. मैंने जो भी कमाया और जो भी कागजात हैं सभी एजेंसियों के पास हैं। मैं कानून का भरोसा करता हूं।”
वाड्रा ने कहा, “जब भी इनको लगता है कि कांग्रेस आगे बढ़ रही है या प्रियंका अच्छा कर रही है .. तो इनको परेशान करो। आर्थिक दबाव कि आमदनी का कोई तरीका न हो। मुझे परेशान करने की कोशिश करते हैं, डराने की कोशिश करते हैं। 30 सितंबर को आयकर विभाग की तरफ से 72 नोटिस मिले थे। मेरे रिश्तेदार, दोस्त अब कहते हैं कि ये सब तो मुझे झेलना ही पड़ेगा क्योंकि प्रियंका गांधी अच्छा काम कर ही हैं। ये राजनीतिक तौर-तरीका अपना रहे हैं, ये लोग गलत तरीका अपना रहे हैं। “
