उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं का एक-दूसरे पर हमला जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर हमला बोला था और कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगा दो कि फिर खोल ना पाएं। इसके बाद अब राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार करते हुए उनको चुनौती दी है। राजा भैया ने कहा कि कुंडा में कुंडी लगाने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ।
राजा भैया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करता हूं, काफी समय से मैं बर्दाश्त कर रहा था लेकिन कल कोई नेता कह रहे थे कि कुंडा में कुंडी लगा देंगे। तो कह देता हूं कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ.. बहुत समय हो गया देखते-देखते तब आज बोलना पड़ा है।”
उन्होंने कहा, “चुनाव है तो चुनाव लड़िए, अपना एजेंडा बताइए, पार्टी का मेनिफेस्टो बताओ, नीतियां बताओ और चुनाव लड़ो। जो लोग कह रहे हैं कि 10 तारीख को सरकार बन रही है, मैं उनकी गलतफहमी दूर कर देता हूं, 10 के बाद 11 तारीख भी आएगी।”
दरअसल, गुरुवार को राजा भैया के गढ़ में पहुंचे अखिलेश यादव ने उनपर जमकर निशाना साधा था। अखिलेश यादव ने कहा था कि आजाद होना चाहते हो तो….साइकिल वाले ही आपको आजाद कराएंगे। यहां अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है लेकिन अब बदलाव होगा। अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह कुंडी बंद कर दो कि फिर खोल ना पाएं।
अखिलेश यादव ने कहा था कि इस क्षेत्र को गुलशन ही गुलशन करेंगे। बता दें कि सपा ने कुंडा में राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को उतारा है।अखिलेश ने कहा था कि वे अपने उम्मीदवारों के लिए ही नहीं, अपने लिए भी वोट मांगने आए हैं। सपा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ये विधायक बनाने का चुनाव है तो दूसरी तरफ, सरकार बनाने का भी चुनाव है। ये चुनाव सरकार और मुख्यमंत्री बनाने का भी चुनाव है।