उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की सबसे हॉट सीट सिराथू पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ सपा गठबंधन ने पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को उतारा है। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पल्लवी पटेल के समर्थन में जनसभा किया। इस दौरान उन्होंने खुद को यूपी की बड़ी बहू बताया।
जया बच्चन ने कहा, “मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिम्पल यादव छोटी बहू हैं। अमिताभ जी यहां से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए। अपनी बहू की लाज रख लीजिए अपने भैया की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल को वोट दीजिए।”
भाजपा पर निशाना साधते हुए जया बच्चन ने कहा, “यूपी की सत्ता में जो लोग बैठे हैं वो कहते हैं कि सपा सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया। मैं राज्यसभा में 15 साल से हूं भाजपा के लोग जब विपक्ष में थे तब भी महिलाओं के लिए आवाज नहीं उठाई और जब सरकार में हैं तब भी कुछ नहीं कहा।”
इस दौरान पूर्व सांसद डिंपल यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सपा सरकार बनने पर महिला सुरक्षा के लिए पुलिस में महिला इकाई का गठन होगा, बेटियों की केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त होगी।” उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। समाजवादी पेंशन 1500 रुपए महीना और 18000 सालाना मिलेगा।
डिंपल यादव ने कहा, “सरसों का तेल आज कितना महंगा हो गया है। सिलेंडर कितना महंगा हो गया है। महिलाओं को सपा सरकार बनने पर तीन सिलेंडर फ्री मिलेगा।” उन्होंने कहा, “700 किसानों ने अपनी जान खोई है काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में। आज किसानों को फसल की रखवाली करनी पड़ रही है जाग-जाग कर। भाजपा राज में नौकरी हो गई बंद और देंगे भी तो संविदा पर। युवाओं को ऐसी सरकार नहीं चाहिए।”