उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए निकले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हेलिकॉप्टर की सोमवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर में जनसभा करने जा रहे केशव प्रसाद मौर्य के हेलिकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि फ्यूल की कमी के चलते डिप्टी सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। वे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ फाजिलनगर में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।

केशव प्रसाद मौर्य के साथ हेलिकॉप्टर में भाजपा के नेता आरपीएन सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान फ्यूल की कमी के कारण केशव प्रसाद मौर्य का हेलिकॉप्टर अचानक फाजिलनगर के पावानगर इंटर कॉलेज में उतारा गया। फ्यूल भरने के बाद डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर यहां से अगले गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गया। कुशीनगर के खड्डा विधानसभा और फाजिलनगर विधानसभा के मइहरवा में सोमवार को डिप्टी सीएम की जनसभा थी।

फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले महीने ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था और तब उन्होंने योगी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे। उनके साथ दर्जनों विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दाम थाम लिया था।

फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भाजपा ने मौजूदा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। पेशे से शिक्षक सुरेन्द्र युवा हैं और साफ सुथरी छवि के हैं। वहीं, कांग्रेस ने मनोज कुमार सिंह और बसपा ने इलियास अंसारी को टिकट दिया है। फाजिलनगर विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गंगा सिंह कुशवाहा ने कांग्रेस गठबंधन से सपा के विश्वनाथ सिंह को 41 हजार मतों के अंतर से हराया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 3 मार्च को जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में सात चरण की वोटिंग के बाद मतगणना 10 मार्च को होगी। आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान होना है।