उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राजनीतिक एक-दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं। प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ में पहुंचे अखिलेश यादव ने उनपर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आजाद होना चाहते हो तो….साइकिल वाले ही आपको आजाद कराएंगे। यहां अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है लेकिन अब बदलाव होगा।” अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह कुंडी बंद कर दो कि फिर खोल ना पाएं।
वहीं, योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश के लोगों को बहुत अपमानित किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस क्षेत्र को गुलशन ही गुलशन करेंगे। अखिलेश ने कहा कि वे अपने उम्मीदवारों के लिए ही नहीं, अपने लिए भी वोट मांगने आए हैं। बता दें कि सपा ने कुंडा में राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को उतारा है। अखिलेश यादव ने कहा, “ये एक तरफ, विधायक बनाने का चुनाव है तो दूसरी तरफ, सरकार बनाने का भी चुनाव है। ये चुनाव सरकार और मुख्यमंत्री बनाने का भी चुनाव है।”
दूसरी तरफ, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कौशांबी की चायल विधानसभा में एक जनसभा के दौरान जातिवाद को लेकर बड़ा बयान दिया। राजा भैया ने कहा कि जनता के बीच कहीं जातिवाद नहीं है लेकिन नेता अपने फायदे के लिए जातिवाद पैदा कर रहे हैं।
राजा भैया ने कहा कि अपने फायदे के लिए लोगों को लड़ाने का काम किया जा रहा है, समाज में जहर घोलने का काम किया जाता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को प्रतापगढ़ में भी वोट डाले जाने हैं। सूबे में छठे चरण में 3 मार्च और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा जबकि चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।