उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के डमहर गांव निवासी किसान राजराम अवैध खनन से परेशान थे। उन्होंने स्थानीय दारोगा से लेकर एसपी तक से फरियाद की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। आखिरकार उन्होंने रात तीन बजे डीजीपी आेपी सिंह को फोन कर अपनी परेशानी बताई, जिसके बाद डीजीपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस ने तीन लोगों को अवैध खनने करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 3 ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन दिनों से राहुल नामक व्यक्ति सहित 5 लोग स्टे आॅर्डर के बावजूद राजाराम की जमीन पर खनन कर रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने थानेदार, सीओ सहित एसपी तक से की, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। राजराम ने बताया कि, ” एक बार फिर से खनन शुरू होने के बाद बीते सोमवार की रात 12 बजे मैंने मिर्जापुर के एसपी को फोन कर शिकायत की। एसपी ने फोन उठाया और झल्ला कर वापस रख दिया। इसके बाद मैंने जिगना थानध्यक्ष को फोन किया और उन्होंने भी पुलिस भेजने की बात कह फोन काट दिया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो मैंने रात 3 बजे डीजीपी ओपी सिंह को फोन किया। उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। साथ ही अन्य अधिकारियों को फोन करने और किसी तरह की कार्रवाई न होने के बारे में भी बताया।”

राजराम द्वारा इतनी रात को फोन किए जाने के बावजूद डीजीपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से बात की और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि उक्त जगह पर अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद तीन लोगों को अवैध खनन करते हुए गिरफ्तार किया। 3 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को भी जब्त किया गया। मीडिया में यह खबर आने के बाद डीजीपी की काफी तारीफ हो रही है।