बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी की गाजीपुर जनपद में करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है। बुधवार (22जून, 2022) को 235 एकड़ में बनी इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। 21 जून को मऊ जिलाधिकारी ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया था।

गाजीपुर के शेरपुर गांव में अफ्शा अंसारी की यह प्रोपर्टी बनी हुई थी, जिसे कुर्क करने के लिए मऊ जिलाधिकारी ने आदेश दिया था। इसके बाद, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार और अपर तहसीलदार के साथ कुर्की की कार्रवाई की गई। मऊ के सदर क्षेत्र अधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि इस प्रोपर्टी की बाजारू कीमत 3.5 करोड़ रुपए है, जिसे विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के विरुद्ध अपराध से अर्जित किया गया है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर योगी सरकार की एक के बाद कार्रवाई जारी हैं। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफ्शा अंसारी की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी।

अफ्शा अंसारी के खिलाफ जारी है गिरफ्तारी वारंट
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, धनंजय मिश्रा ने बताया कि अफ्शा अंसारी और उनके दो भाईयों के खिलाफ मऊ में मुकदमें दर्ज हैं। अफ्शा के खिलाफ तो गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। इस बारे में जिलाधिकारी के आदेश के बाद अफ्शा अंसारी के बाबत रिपोर्ट पेश की गई थी, इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी मऊ ने उन पर आईपीसी की धारी 14 (1) के तहत गैंगस्टर एक्ट लगाए जाने का फैसला सुनाया है।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी इस वक्त बांदा की जेल में बंद हैं। पिछले दिनों जेल में अंसारी को मिल रहे वीवीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर डिप्टी जेलर समेत 5 जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल, जेल के औचक निरीक्षण पर अधिकारियों को अंसारी की बैरक से दशहरी आम, कीवी समेत तमाम ऐसी चीजें मिली थीं, जो जेल के मैनुअल में शामिल नहीं हैं। यह सब देखते हुए अधिकारियों ने जेल कर्मियों पर कार्रवाई की और उन्हें सस्पेंड कर दिया। हालांकि, मुख्तार की बैरक में मिले सामान को लेकर डिप्टी जेलर ने कहा कि सामान तो परिवार के लोग भी देकर जाते हैं, जो बंदियों तक सुरक्षित पहुंचाया जाता है।