उत्तर प्रदेश के मेरठ से हथियारबंद बदमाशों द्वारा फाइनेंस कंपनी से करीब तीन करोड़ से अधिक कीमत का 15 किलो सोना लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर आईजी रामकुमार वर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए।

मामला लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुरा रोड पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस का है। जहां गुरूवार शाम करीब 6 बजे ऑफिस के कर्मचारी चैनल बंद कर अपना काम कर रहे थे तभी अचानक दो युवकों ने बहाने से ऑफिस का चैनल खुलवा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद दोनों ने बंदूक दिखाकर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और चंद मिनटों में करीब तीन करोड़ कीमत का 15 किलो सोना लेकर फरार हो गए। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी। मामले में एसपी सिटी का कहना है कि कंपनी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाया जा रहा हैं।

 

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और वह स्थानीय भाषा में बोल रहे थे। इसके अलावा लूट करने आए बदमाशों के कुछ साथी कंपनी के बाहर भी खड़े थे। कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक भागते समय जब बदमाशों की बाइक नहीं स्टार्ट नहीं हुई तो वे घटनास्थल से पैदल ही भागे लेकिन रास्ते में किसी दूसरे शख्स की बाइक छीनकर उसमें सवार हो फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी और आसपास के लोगों समेत कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।