रूस द्वारा यूक्रेन पर जारी हमले के बीच, युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर विपक्ष केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधता रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर सवाल उठाया।
अखिलेश यादव ने कहा, “वे (भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार) भारतीयों को यूक्रेन से निकालने में नाकाम रहे, और पूरे ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन गंगा’ रखा क्योंकि (वहां) वाराणसी में भी चुनाव हैं।” अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उन्होंने हमारे लोगों को सीधे यूक्रेन से सुरक्षित निकाला होता, तो मैं इसकी सराहना करता। सातवें चरण में सोमवार को वाराणसी में भी मतदान हुआ।
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे। पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया। उन्होंने कहा कि वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव सोमवार को संपन्न हो गए। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि सपा गठबंधन कम से कम 300 सीटें जीतेगा।
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने का अभियान जारी
बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए वायुसेना को भी मोर्चे पर लगाया गया है। पोलैंड, रोमानिया के रास्ते हजारों भारतीय नागरिकों को अभी तक सुरक्षित निकाला जा चुका है। सरकार ने चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के संबंध में संवाद स्थापित करने के लिए भेजा है। वहीं, कर्नाटक के रहने वाले नवीन शेखरप्पा की रूसी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में जान चली गई थी। जानकारी के मुताबिक, अभी भी वहां पर भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं।